पटना। बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया कि बिहार में डबल इंजन सरकार के 20 सालों के कार्यकाल में हत्या ,लूट, बलात्कार की घटनाओं और महंगाई में लगातार वृद्धि हुई है।
अहमद ने शुक्रवार को कहा, 20 सालों में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम और बालिका गृहकांड जैसे मामले सामने आए जिससे बिहार शर्मसार हुआ। वहीं इन 20 सालों में एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 60 हजार से अधिक हत्याएं और 25 हजार के करीब बलात्कार की घटनाएं हुई हैं । ऐसा लगता है कि बिहार में लाचार और खटारा सरकार चल रही है ,और भारतीय जनता पार्टी सत्ता के स्वार्थ में किसी हद तक जाने के लिए तैयार है।
राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि बिहार में डबल इंजन सरकार के नेतृत्वकर्ता पूरी तरह से अचेतावस्था में हैं ,और उनको जनता के हितों से और जनता से कोई मतलब नहीं है। सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है।सरकार जनता के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है बिहार इन 20 वर्षों में फिसड्डी राज्य हो गया है, ये नीति आयोग की रिपोर्ट से भी स्पष्ट हो गया है। जहां बिहार मानवीय सूचकांक के मामले में चाहे चिकित्सा का क्षेत्र हो ,शिक्षा का क्षेत्र हो और विकास के मामले हो सभी मामलों में बिहार फिसड्डी राज्य है।
अहमद ने कहा,बिहार में पुल -पुलिया गिर रहे हैं, सरकार के इकबाल गिर रहे हैं ,लेकिन सरकार के नेतृत्वकर्ता अजीबो गरीब हरकत करके कहीं ना कहीं बिहार का अपमान कर रहे हैं।